- Advertisement -
कांगड़ा। इंडियन एयरफोर्स के मिराज 2000 (Mirage 2000) विमानों ने हिमाचल के आसमान से उड़ान भरकर LoC पार कर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। सुबह करीब 3 बजे आसमान में फाइटर विमानों की गड़गड़ाहट सुनकर कांगड़ा, लाहुल-स्पीति, चंबा में लोगों की नींद टूट गई। लोग मारे डर के घर से बाहर निकल आए।
लोगों ने इसे सेना का अभ्यास समझा। लाहुल-स्पीति में लोगों को हिमस्खलन (Avalanche) की आशंका हुई। लेकिन सुबह जैसे ही टीवी खोला तो अहसास हो गया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को पुलवामा हमले (Pulwama Attack) का करारा जवाब दिया है। लाहुल में कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने फाइटर विमानों को जम्मू-कश्मीर की तरफ जाते देखा। हालांकि, लोगों ने सोचा कि यह भारतीय वायु सेना (Indian airforce) का अभ्यास है। सुबह मीडिया के जरिये उन्हें पता चला कि वायु सेना ने पीओके (PoK) में चल रहे आतंकी ट्रेनिंग कैंपों में बड़ा हमला किया है।
- Advertisement -