- Advertisement -
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल-हक (Misbah Ul Haq) पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के नए कोच बन सकते हैं। उन्होंने पहले भी अपनी कप्तानी के दौरान टीम को नंबर बनाया था। हालांकि उनके कोच बनने की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। उनके अलावा टीम के मुख्य कोच के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand)के पूर्व कोच माइक हेसन (Mike Hesson) का भी नाम सामने आ रहा है।
बता दें, इससे पहले पाकिस्तान की टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) । जिनके कार्यकाल के पूरा होने के बाद उनके अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाया गया। यह कदम टीम के क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लीग स्टेज से ही बाहर होने के चलते उठाया गया है। वे तीन साल से कोच थे। इससे पहले मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने भी अपना पद छोड़ने का ऐलान किया था। बता दें, 45 साल के मिस्बाह मुख्य कोच बनने की दौड़ में आगे चल रहे हैं। मिस्बाह ने 75 टेस्ट और 162 वनडे मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है। उन्होंने 2010 में हुए स्पॉट फिक्सिंग के बाद टीम को आगे बढ़ाया और कई सफलताएं दिलाई। उनकी कप्तानी में टीम ने 2015 का वर्ल्ड कप भी खेला था। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान टेस्ट में नंबर वन बना था।
- Advertisement -