- Advertisement -
हमीरपुर। जिला न्यायालय हमीरपुर से समन तामील करवाने गए एक कोर्ट कर्मचारी के साथ शराब के नशे में बहके एक व्यक्ति ने गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। घटना भोटा के समीप ठमानी मंझली क्षेत्र की है। कर्मचारी कोर्ट में बैलिफ की पोस्ट पर तैनात है तथा कोर्ट की परमिशन के बाद ही ठमानी मंझली गांव में समन तामील करवाने गया था।
मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी ने घटना की सूचना तुरंत कोर्ट में तैनात नाजिर को दी। इस पर पुलिस को शीघ्र मौके पर पहुंच कर्मचारी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कुलदीप सिंह पुत्र निक्का राम गांव ठमानी मंझली को हिरासत में लेकर मेडिकल करवाया व इसके बाद गिरफ़्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया।
वहीं, कर्मचारी बैलिफ के अनुसार वह एक सिविल मिसलिनियस एप्लिकेशन में 14 समन लेकर ठमानी मंझली गया था। इनमें से 12 समन तामील हो गए। वह जब इसी गांव के कुलदीप कुमार के घर समन तामील करवाने पहुंचा तो उसकी पत्नी ने समन ले लिए। थोड़ी देर बाद रत्न चंद शराब के नशे में धुत्त होकर उसके सामने आ गया व गाली-गलौज एवं धक्कामुक्की करने लगा। गांव की औरतों ने उसे कुलदीप के चंगुल से बचाया। डीएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि कोर्ट कर्मचारी की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुलदीप सिंह पुत्र निक्का राम को गिरफ्तार किया। आरोपी को एसडीएम की अदालत में पेश किया गय, जहां उसे जमानत मिल गई।
- Advertisement -