- Advertisement -
सुंदरनगर। मंडी जिला के उपमंडल करसोग के देव दवाहली के मुख्य मंदिर पंचमुखी महादेव ल्याड में प्राचीन मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। लोगों की आस्था के साथ हुए इस प्रकार के खिलवाड़ को लेकर क्षेत्रवासियों ने प्रशासन व पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार करसोग (Karsog) के ल्याड स्थित देव दवाहली के मुख्य मंदिर में स्थापित प्राचीन मूर्तियों (Ancient statues) को कुछ अज्ञात लोगों ने डंडे व पत्थरों से नुकसान पहुंचाया है।
मंदिर के प्रधान गुलाब सिंह ने कहा कि पिछले लगभग एक महीने से कुछ शरारती तत्त्व रात के अंधेरे में आकर मंदिर परिसर में स्थापित प्राचीन मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ कर रहे हैं और परिसर में गंदगी फैला रहे हैं। इससे इलाके का माहौल खराब हो रहा है। इलाके के लोगों में इस बात को लेकर भारी रोष है। गुलाब सिंह का कहना है कि मंदिर में रखी गई बेशकीमती मूर्त्तियां महाभारत काल की हैं तथा स्वयं पांडवों ने इस मंदिर का निर्माण किया है।
उन्होंने कहा कि मूर्तियों के साथ-साथ मंदिर परिसर में बने श्मशान घाट की चिमनी को भी शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है। इस संबंध में पुलिस थाना करसोग में शिकायत पत्र दे दिया गया है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस मामले की छानबीन कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे ताकि भविष्य में इस तरह का कोई मामला सामने ना आ सके और लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत ना हों।
- Advertisement -