-
Advertisement
शिमला में परिमहल के रानी ग्राउंड से स्कूटी, बाइक ले उड़े शातिर
Theft: शिमला। प्रदेश का राजधानी शिमला में राष्ट्रपति के दौरे (President visits) के लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है , वहीं शरारती तत्वों के हौंसले भी बुलंद लग रहे हैं। शनिवार रात को शिमला के पॉश इलाके परिमहल के रानी ग्राउंड (Rani Ground of Parimahal)के पास सड़क पर खड़ी चार स्कूटी , बाइक, बुलेट (four scooty, bike, bullet) को शरारती तत्व उठाकर ले गए। सुबह जब लोग उठे तो अपने दोपहिया वाहन गायब देख दंग रह गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस ( Police) को दी और आसपास जाकर अपने दोपहिया वाहनों की तलाश शुरू की जिसके बाद तकरीबन 500 मीटर दूर जाकर बसंत बिहार पुलिस कॉलोनी के पास सभी वाहन मिल गए लेकिन इस घटना से लोग अचंभित है।
वीआईपी रिहायशी इलाके में जहां पुलिस और आईएएस कॉलोनी है, वहां पर इस तरह की घटना होने पर शिमला पुलिस (Shimla Police) की गश्त पर सवाल खड़े होते हैं। लोगों का कहना है कि इन दिनों परिमहल रानी ग्राउंड के आसपास शरारती तत्वों और नशेड़ियों की चहल कदमी रहती हैं। रात के वक्त लोगों के चलना तक मुश्किल होता जा रहा है। लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगे।
संजू