- Advertisement -
पावंटा साहिब। हिमाचल (Himachal) के सिरमौर से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। सिरमौर के पावंटा साहिब में एक दुकान में काम करने वाली युवती को यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। पीड़िता के अनुसार दुकान मालिक पिछले तीन महीने से उसका शोषण कर रहा था। पुलिस ने पीड़िता के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि पीड़िता पावंटा के एक दुकान में काम करती थी। पिछले तीन माह से आरोपी मालिक उसके साथ दुष्कर्म (Misdeed) कर रहा था। साथ ही वीडियो रिकॉर्ड कर किसी को बताने पर वायरल करने और तेज़ाब डालकर मारने की धमकी देता था। युवती ने अपने आरोप में कहा है कि तीन माह पहले एक दिन आरोपी ने उसे उसे सात बजे ही दुकान बुला लिया। उस समय बारिश हो रही थी। दुकान पहुंचते ही आरोपी ने उसे पीछे से पकड़ लिया और डरा-धमका कर दुष्कर्म को अंजाम दिया।
जिसके बाद वह अक्सर लड़की के साथ गलत काम करने लगा। आर्थिक तंगी के चलते वह चुपचाप यह सहती रही। युवती ने शिकायत में बताया कि 21 जुलाई को भी आरोपी ने हैवानियत की घटना को अंजाम दिया। वहीं, इस घटना के बाद उसके व्यवहार में परिवर्तन के बाद मां को शक हुआ। पूछताछ करने पर सारी बातें पता चलीं। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपों की सत्यता की जांच जारी है।
- Advertisement -