-
Advertisement
हिमाचल: हत्या कर पत्थरों के नीचे छिपाई थी लापता युवती की लाश, FSL टीम बुलाई
कालाअंब। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में हरियाणा की सीमा पर एक 19 वर्षीय युवती की पत्थरों के नीचे दबाई गई लाश बरामद हुई है। जिस तरह से लाश को ठिकाने लगाया गया था उसको देखते हुए पुलिस इसे हत्या (Murder) मान कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। मृतक युवती पिछले 11 दिन से लापता था। लाश मिलने के बाद से पुलिस ने आसपास के पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है। ताकि एफएसएल की टीम (FSL Team) मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा सकें। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खेलते-खेलते स्कूल की छत से गिरा मासूम, गई जान; 20 वर्षीय युवक हुआ लापता
बताया जा रहा है कि उपमंडल कालाअंब (Kala Amb) की पालियो पंचायत के अंधेरी की रहने वाली बलजिंद्र कौर करीब 11 दिन से लापता (Missing) थी। परिजनों ने 21 फरवरी को अनहोनी का अंदेशा भी जताया था। आज यानी गुरुवार को पुलिस की अलग-अलग टीमें जंगल में युवती की तलाश कर रही थी। युवती की तलाश के लिए मोबाइल लोकेशन व ड्रोन की भी मदद ली गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। ऐसा माना जा रहा है कि लाश का पत्थरों (Stone) के नीचे दबे होने के चलते भी पुलिस को पहले युवती की तलाश में सफलता नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला की मौत, 24 सवारियां घायल
करीब एक बजे पुलिस को बलजिंद्र कौर की लाश हरियाणा की सीमा के नजदीक अरंडवाला में नाले के समीप होने की सूचना मिली थी। तुरंत ही थाना प्रभारी सहित टीम मौके पर पहुंच गई। शुरुआती जांच में ये भी सामने आया है कि जिस दिन युवती लापता हुई थी, उस रोज माता-पिता घर पर नहीं थे। वो युवती की नानी की मौत के चलते हरियाणा के मोरनी गांव गए हुए थे। फिलहाल पुलिस इस मामले को हत्या का मामला मान कर चल रही है। लिहाजा, गुमशुदगी का मामला हत्या की दिशा में मुड़ गया है। डीएसपी (हैडक्वार्टर) मीनाक्षी ने पुष्टि की है। उन्होंने माना कि आईपीसी की धारा-302 की दिशा में ही कदम उठाया जा रहा है। वहीं, कालाअंब के थाना प्रभारी योगेंद्र ने कहा कि एफएसएल की टीम का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…