- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/रैहन। लापता युवती (Missing Girl) का 15 दिन बाद भी सुराग नहीं लगा है। हालांकि पुलिस (Police) युवती को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है। बता दें कि रमेश चंद पुत्र बेली राम गांव पड़रुही डाकघर धियाला तहसील नुरपुर जिला कांगड़ा (H.P) गंगथ चौंकी में आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी लड़की नाम प्रियंका (23) जोकि बीए पास है।
17 फरवरी को शाम के समय बीमार होने के कारण दवाई ली और शाम को प्रियंका ने खाना खाया और दवाई खा कर सो गई। 18 फरवरी को जब सुबह छ बजे के करीब प्रियंका की माता ने कमरे में देखा तो प्रियंका अपने कमरे में नहीं थी। उसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की। उसे अपने रिश्तेदारों और प्रियंका के दोस्तों के यहां ढूंढा। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। फिर परिजनों ने पुलिस में शिकायत की।
पुलिस (Police) की जानकारी के मुताबिक गुमशुदा प्रियंका की तलाश के लिए पर्चे छपवाकर जगह-जगह बांटें हैं। कांगड़ा जिला के अलावा समीपवर्ती जिलों के थानों में भी पर्चे भेजे गए हैं। लेकिन, खास सफलता पुलिस को नहीं मिली है। वहीं, जब गंगथ चौंकी प्रभारी पवन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लड़की की तलाश जारी है, उसके दोस्तों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और जिले के सभी थानों चौकियों और सार्वजनिक स्थानों में पर्चे चिपका दिए गए हैं। पुलिस छानबीन कर रही है।
- Advertisement -