- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/जवाली। पुलिस थाना जवाली (Police Station Jawali) के अंतर्गत पंचायत सिद्धपुरघाड़ के गांव कोहनाल से करीब 8 माह पहले लापता हुए लालदीन (56) का आज तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जबकि अब इस केस में नया मोड़ आया है। परिजनों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक गुमनाम खत भेजा है।
खत में कुछ लोगों के नाम लिखकर बताया गया है कि उक्त लोगों ने लाल दीन का मर्डर (Murder) किया है। लापता लालदीन की पत्नी जीवो बीबी, बेटे वशीर, बहन शीना बीबी, रोशनदीन, यूसुफ, वीरू सहित पूर्व पंचायत प्रधान जीवन कुमार व राजिंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस थाना जवाली में पहुंचे।
उन्होंने चिट्ठी पुलिस (Police) को सौंपी तथा मांग की है कि उक्त लोगों को थाना में बुलाकर पूछताछ की जाए तथा जांच की जाए कि आखिरकार चिट्ठी कहां से आई है और किसने भेजी है। बता दें कि लालदीन 28 नवंबर 2018 को प्रातः काल घर से कहीं गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। 29 नवंबर को पुलिस थाना जवाली (Police Station Jawali) में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई परन्तु अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया।
परिजनों ने कहा कि वह पिछले आठ महीनों से लाल दीन की तलाश में भटक रहे हैं तथा पुलिस के चक्कर काट चुके हैं परन्तु अभी तक आस की कोई किरण नहीं दिखी है। उन्होंने कहा कि चिट्ठी में जिन लोगों के नाम लिखे गए हैं, उनसे पुलिस (Police) सख्ती से पूछताछ करे, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
एसएचओ (SHO) जवाली नीरज राणा ने कहा कि पुलिस को चिट्ठी मिली है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम चिट्ठी में लिखे गए हैं, उनको थाना में बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर संभावित पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन कर रही है।
- Advertisement -