हड़कंप : 3 दिन से लापता, चौथे दिन खड्ड में मिली खून से सनी लाश
Update: Thursday, November 16, 2017 @ 12:42 PM
भोरंज के मनवीं गांव में मची दहशत, पुलिस जांच में जुटी
हमीरपुर। तीन दिन से लापता और चौथे दिन खून से लथपथ खड्ड में मिली लाश। हालांकि मामला संगीन है और पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। लेकिन यह हत्या है या आत्महत्या इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बहरहाल, भोरंज उपमंडल के मनवीं गांव में साथ लगती खड्ड में तीन दिन से लापता व्यक्ति गोपाल दास का शव बरामद हुआ है। इस तरह से खड्ड में शव मिलने से लोगों में दहशत है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। गौरतलब है कि गोपाल दास (44) पुत्र भगत राम तीन दिन से घर से लापता था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना भोरंज में दर्ज करवाई गई थी।
एसपी रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मनवीं गांव के एक व्यक्ति का शव खड्ड में मिला है और पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टर्माटम के लिए टांडा भेजा गया है और परिजनों से पूछताछ करके आगामी जांच पड़ताल की जा रही है। खड्ड में मिले शव के ऊपर काफी गहरी चोटों के निशान हैं वहीं चेहरे पर भी गहरी चोटें लगी हुई हैं। पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच में जुट गई है, साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि तीन दिन तक गोपाल दास कहां रहा है और किस-किस के साथ बातचीत हुई है।