-
Advertisement
शिमला से लापता नाबालिग हरियाणा में मिली, पुलिस कर रही पूछताछ
हिमाचल से लापता एक नाबालिग को पुलिस ने हरियाणा से बरामद किया है। यह नाबालिग कुछ दिनों पहले शिमला से लापता हुई थी। यह लड़की हरियाणा के पानीपत में मिली है। जानकारी के अनुसार चुनावों के दौरान शिमला से एक नाबालिग लापता हुई थी और मामला सामने आने के बाद शिमला पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। अब पुलिस ने नाबालिग को हरियाणा के पानीपत से खोज निकाला है। लड़की पानीपत कैसे पहुंची इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। नाबालिग के बयानों के आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी। एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू ने नाबालिग के हरियाणा में मिलने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें- 200 मीटर खाई में कार गिरी, पति-पत्नी की मौत, बेटी है लापता
उधर जिला शिमला के रामपुर के कलना गांव का एक युवक भी लापता है। पुलिस के अनुसान 14 नवंबर को नोगली के कलना गांव का पंकज किसी कार्य के चलते रामपुर आया था, जिसके बाद घर वापस नही आया। परिजन भूप सिंह ने पंकज के लापता होने की सूचना 15 नवंबर शाम को पुलिस थाना रामपुर में दी। परिजनों ने पंकज की हर संभव जगह तलाशी ली, लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चला। अब पुलिस युवक को खोजने का प्रयास कर रही है।