परिजनों की डांट खाकर घर से ट्रक चलाना सीखने निकला छात्र कुल्लू में मिला
Update: Saturday, May 4, 2019 @ 10:50 PM
स्वारघाट। यहां से लापता छात्र कुल्लू (Kullu) में मिला है। फेल होने पर छात्र को जिस मोबाइल (Mobile) में व्यस्त रहने के लिए परिजनों ने डांटा, वहीं मोबाइल अमित तक पहुंचने का भी एक बार फिर जरिया बना है। छात्र के परिजनों और रिश्तेदारों ने उसके लापता होने बारे सूचना सोशल साइट (Social Site) पर शेयर की थी, जिसे बिलासपुर जिला के जुखाला के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) ने पढ़ा। पढ़ने के बाद छात्र के उसके ट्रक के साथ होने की सूचना स्वारघाट के समाज सेवी तिलकराज ठाकुर को दी।

सोशल साइट से मिले सुराग के दम पर कड़ियां जोड़ते हुए शनिवार को छात्र तक पहुंचकर उसे कुल्लू में ट्रक से बरामद कर लिया गया। छात्र (Student) ने बताया कि मंगलवार को घर से स्कूल के लिए निकलने के बाद उसने स्वारघाट के टिंबर डिपो पर खड़े एक ट्रक चालक से ट्रक चलाना सीखने की पेशकश की। पहले ही ट्रकों पर क्लीनरों की कमी झेल रहे ट्रक चालक द्वारा हामी भरते ही छात्र ट्रक के साथ पहले पंजाब तो फिर सिविल सप्लाई का माल लोड करके शनिवार को ही कुल्लू पहुंचा था। जब तिलकराज की अगुवाई में परिजन कुल्लू पहुंचे तब छात्र ट्रक के अंदर सोया हुआ था। परिजन समझा बुझाकर उसे घर वापस ले आए।