- Advertisement -
ऊना। थाना अंब के तहत मैड़ी में तीन दिन पहले लापता महिला (Missing Woman) का शव पेड़ से लटका मिला है। महिला की पहचान रेखा रानी पत्नी विजय कुमार निवासी सोलन (Solan) के रूप में हुई है, जोकि मानसिक रूप से परेशान थी। पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रेखा देवी निवासी सोलन मानसिक तौर परेशान थी। इलाज के लिए परिजन 15 जुलाई को महिला को लेकर अंब के मैडी पहुंचे, जहां से अचानक लापता हो गई। परिजनों ने अपने स्तर पर जांच करने के साथ-साथ अंब पुलिस (Police) को सूचना दी। लेकिन, महिला का कोई पता नहीं चल पाया।
गुरुवार सुबह महिला का शव मैड़ी में एक पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। डीएसपी (DSP) अंब मनोज जंबाल ने बताया पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
- Advertisement -