Home » क्राइम / हादसा » BSL नहर में तैरता मिला लापता महिला का शव, मौत के कारणों का खुलासा नहीं
BSL नहर में तैरता मिला लापता महिला का शव, मौत के कारणों का खुलासा नहीं
Update: Wednesday, April 18, 2018 @ 8:24 PM
नितेश सैनी / सुंदरनगर। खूनी नहर से शव निकलने का सिलसिला जारी है। आज भी सुंदरनगर शहर के साथ लगते देरड़ू गांव की 38 वर्षीय सावित्रि देवी की Dead Body BSL Canal से बरामद हुई है। आज सुबह शीश महल के पास जब लोगों ने इस Dead Body को तैरते हुए देखा तो इसकी सूचना Police को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर Dead Body को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की शिनाख्त 38 वर्षीय सावित्रि देवी पत्नी प्यारा सिंह निवासी देरडू के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सावित्रि देवी बीती 13 अप्रैल को किसी दूसरे गांव में भागवत कथा सुनने को गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। परिजनों ने Sundernagar थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।
एसएचओ Sundernagar गुरबचन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पा रहा है और इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार करना होगा। उन्होंने बताया कि महिला किन परिस्थितियों में लापता हुई और झील में कैसे गिरी इस बात को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने बताया कि आज सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस BSL Canal के समीप पहुंची तो देखा की नहर में एक महिला का शव तैर रहा है। वहीं, शिनाख्त करने पर पता चला कि यह 13 अप्रैल से गायब हुई महिला का सरस्वती देवी का शव है। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि महिला ने आत्महत्या की या किसी और कारण से महिला की मौत हुई है। इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों से पूछताछ के बाद ही किया जा सकता है।