-
Advertisement
वर्ल्ड टी20 की तैयारी के लिए IPL खेलेंगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क
नई दिल्ली। आईपीएल के अगले सीजन (Next Season of IPL) में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) भी खेलेंगे। उन्होंने खुद इसका ऐलान करते हुए कहा है कि वे आगामी टी20 विश्व कप की तैयारी करने के लिए इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पिछली बार 2015 में आईपीएल में खेला था। इस तरह वे 9 साल बाद इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2018 ऑक्शन में हिस्सा लिया और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.40 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। लेकिन बैक इंजरी के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। तेज गेंदबाज ने अपनी वापसी के संकेत देते हुए कहा कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए खुद को तैयार करने का ये शानदार मौका है, जो कि आईपीएल के बाद शुरू होगा। स्टार्क ने विलो टॉक क्रिकेट पॉडकास्ट से कहा, ”मैं निश्चित रूप से अगले साल वापस जा रहा हूं।”
यह भी पढ़े:Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ सुपर 4 के मैच में यह रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं हारिस रऊफ
RCB के लिए खेले थे स्टार्क
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से दो सत्र में खेले थे। उन्होंने आखिरी बार आठ साल पहले 2015 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। स्टार्क का मानना है कि अगले साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल में खेलना अच्छा रहेगा।
वर्ल्ड टी20 की तैयारी का अच्छा मौका
उन्होंने कहा,”देखिए, मुझे आईपीएल में खेले हुए आठ साल हो गए हैं। मैं निश्चित तौर पर अगले साल वापसी करना चाहूंगा।” स्टार्क ने कहा,”कई अन्य चीजों के अलावा, इस टूर्नामेंट से टी20 विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी होगी। इसलिए यह देखने का अच्छा मौका है कि क्या किसी को टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल में दिलचस्पी है। इसके अलावा इस साल (ऑस्ट्रेलिया में) की सर्दियों की तुलना में अगले साल की सर्दियों में हम कम मैच खेलेंगे, इसलिए मुझे लगता है कि यह नीलामी के लिए अपना नाम शामिल करने का सबसे अच्छा मौका है।”