- Advertisement -
ऊना। जिला प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ साइकिल रैली( Bicycle rally) का आयोजन किया गया । इंदिरा मैदान ऊना( Indira ground Una)में आयोजित इस साइकिल रैली को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज( Mithali Raj, captain of Indian women’s cricket team) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस साइकिल रैली में डीसी ऊना संदीप कुमार, एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन सहित हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। 80 किलोमीटर की इस साइकिल रैली के दौरान सभी प्रतिभागियों ने लोगों को नशे से दूर रहने और फिट रहने का संदेश दिया।
जाहिर है जिला प्रशासन की की पहल पर नशे के विरुद्ध जन जागरुकता लाने के लिये ऊना में रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 38 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। साइकिल रैली में डीसी ऊना संदीप कुमार, एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन सहित हिमाचल के अलावा पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा के भी कई प्रतिभागी शामिल रहे। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं इस दौरान कबड्डी खिलाड़ी विशाल भारद्वाज भी मौजूद रहे। 7 बजे आरंभ होकर यह रैली जोगीपंगा, रायपुर मैदान, भाखड़ा बांध और नंगल होते हुए ऊना के ही बहडाला में समाप्त हुई। इस अवसर पर डीसी संदीप कुमार ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों से लड़ना सबका दायित्व है और आज नशा हमारे समाज के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। डीसी ने कहा कि इस रैली से जहां नशे के विरुद्ध जन जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा, वहीं फिट इंडिया का संदेश भी दिया गया।
- Advertisement -