-
Advertisement
बीजेपी का मिशन लोटस नहीं होगा कामयाब, सपना बनकर ही रह जाएगा: अजय सोलंकी
यह भी पढ़ें:नए साल पर सीएम सुक्खू का तोहफा: अनाथ बच्चों-एकल नारियों की माता पिता बनेगी सरकार
उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में जनता से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। विकास कार्यों को निरंतर जारी रखा जाएगा। सडक़ों के रखरखाव, नाहन शहर के सौंदर्यकरण, पार्किंग की समस्या, पेयजल, सिंचाई, तटीयकरण, चेकडेम आदि सभी समस्याओं पर जनता की राय लेने के बाद प्राथमिकता से निपटाया जाएगा। सोलंकी ने कहा कि प्रदेश के नवनिर्वाचित सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने प्रदेश की बागडोर संभालते ही यह संकेत दे दिए हैं कि किस तरह से प्रदेश की सरकार चलनी है। यह सरकार जनता के लिए बनी है। आम परिवार का व्यक्ति सीएम बना है। आम परिवार से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नीतियां व योजनाएं बनने जा रही है, जिसका जल्द ही सभी को संकेत मिलेगा।