- Advertisement -
नई दिल्ली। कर्नाटक कांग्रेस को विधायक आनंद सिंह (MLA Anand Singh) के रूप में बड़ा झटका लगा है। कर्नाटक से विधायक आनंद सिंह ने अपनी विधानसभा सदस्य्ता ( Assembly membership) से इस्तीफ़ा दे दिया है। उनके इस्तीफ़ा (resign) देने के साथ ही अटकलों का सिलसिला शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि दूसरे विधायक भी उनके नक्शे कदम पर चल सकते हैं। दरअसल उन्होंने इस्तीफा इसलिए लिया क्योंकि उन्हें अपने मंत्री पद की उम्मीद थी, उन्हें कांग्रेस (Congress) ने यह भरोसा दिलाया था कि उन्हें मंत्री पद दिया जाएगा। लेकिन अब दो बार केबिनेट हो चुकी है लेकिन कांग्रेस ने अपना वादा अपनी तक पूरा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: देश-विदेश की 25 युवतियां व 10 युवक गिरफ्तार
इससे पहले आनंद उस समय विवादों में आए थे, जब उनकी साथी विधायक कांपली गणेश के साथ एक रिसोर्ट में मारपीट हुई थी। उनके इस्तीफे पर कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने विधायक के इस्तीफे पर कहा, ‘निश्चित तौर पर, यह मेरे लिए थोड़ा चौंकाने वाला है। मैं उनका पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन ढूंढ नहीं पाया हूं। मुझे अध्यक्ष से मिलकर देखना होगा की यह सही है या नहीं।’
- Advertisement -