अर्जुन ठाकुर की माता का निधन, जयराम-वीरभद्र सहित अन्य नेताओं ने जताया शोक
Update: Saturday, April 27, 2019 @ 2:22 PM
रविंद्र चौधरी / जवाली। विधायक अर्जुन ठाकुर (MLA Arjun Thakur) की माता लीला देवी (85) का आज लंबी बीमारी के बाद निधन (Death) हो गया। लीला देवी का अंतिम संस्कार चलवाड़ा में होगा। विधायक अर्जुन ठाकुर की माता के निधन पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur), कांगड़ा-चंबा के सांसद शांता कुमार, नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया, शाहपुर की विधायक सरवीन चौधरी, कांगड़ा-चंबा के बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, अनुराग ठाकुर, पूर्व सीएम राजा वीरभद्र सिंह, पूर्व सांसद चौधरी चंद्र कुमार, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, जीएस बाली व अजय महाजन आदि ने शोक व्यक्त किया है।