- Advertisement -
देहरा। हरिपुर में सीआरपीएफ (CRPF) के ट्रेनिंग सेंटर को खोले जाने का रास्ता साफ हो गया है, ये जानकारी देहरा के विधायक होशियार सिंह (MLA Hoshiar Singh) ने दी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि सरकार ने ट्रेनिंग सेंटर को बाकायदा अपनी मंजूरी दे दी है। इस सेंटर के बनने से क्षेत्र के करीब दस हजार लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग सेंटर में रिक्रूटमेंट सेंटर (Recruitment Center) भी स्थापित होगा। विधायक ने बताया कि ढलियारा में पहला बॉयो प्लांट तैयार हो गया और जल्द ही सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) इसका शिलान्यास करेंगे। बॉयो प्लांट में लेंटाना व पाइन नीड्ल्स से ईंटें तैयार की जाएंगी, जिन्हें सीमेंट सहित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों को बेचा जाएगा। इसी तरह हरिपुर को लोक निर्माण विभाग (PWD) उपमंडल का दर्जा भी सरकार ने दे दिया है और इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
- Advertisement -