-
Advertisement
MLA Priority Meeting: सीएम सुक्खू को सात जिलों के विधायक बता रहे अपनी प्राथमिकताएं
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल सचिवालय शिमला में विधायकों की प्राथमिकताएं (MLAs Priority) जानने के लिए बैठक शुरू हो गई है। इसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) सभी विधायकों से एक-एक कर विकास कार्यों पर बात करेंगे। अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए विधायकों की प्राथमिकताएं ली जाएंगी। MLA प्रायोरिटी मीटिंग के लिए पहले दिन सात जिलों के विधायक बुलाए गए हैं। इसमें ऊना, हमीरपुर और सिरमौर जिलों के विधायक अपनी प्राथमिकताएं बताएंगे। वहीं, दोपहर बाद के सत्र में सोलन, चंबा, बिलासपुर और लाहौल स्पीति के विधायक अपनी प्राथमिकताएं रखेंगे। आपको बता दें कि बैठक में बीजेपी विधायक (BJP MLAs) भी पहुंचे हुए हैं।
केंद्रीय बजट पर क्या बोले CM?
बैठक से पहले सीएम ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि हर वर्ष विधायक प्राथमिकता की बैठक होती है। विधायक अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को बताते हैं। उनकी सोच और प्राथमिकता को बजट (Budget) के माध्यम से दर्शाने की कोशिश कर योजनाओं को आगे लाया जाता है। वहीं, केंद्रीय बजट के सवाल पर सीएम ने कहा कि आपदा के बाद प्रदेश ने जो 10 हजार करोड़ के नुकसान का क्लेम भरा है, वह जनवरी बीत जाने तक भी नहीं दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई की केंद्र सरकार इसे जल्द देगी।