- Advertisement -
हमीरपुर। सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा (MLA Rajender Rana) ने हिमाचल में शिक्षण संस्थानों में 12 अक्टूबर से 100 फीसदी टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के आने और जल्द स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षाओं को सुचारू रूप से चलाने के जयराम सरकार (Jai Ram Govt) के निर्णय को सही करार दिया है। हमीरपुर में विधायक राणा ने कहा कि स्कूल व जनता से जुड़े कार्यों वाले क्षेत्रों को नियमों के दायरे में खोला जाना चाहिए, क्योंकि यह समाज के लिए बेहद जरूरी है। वहीं, देश व प्रदेश में पार्टी के कृषि बिल पर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर राणा ने कहा कि समूचे देश में कृषि बिल (Agricultural Bill) का विरोध हो रहा है। परेशान किसान धरना-प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर हैं। उन्होंने कहा कि विधेयक व कानून जनता की सुविधा के लिए बने यह जरूरी है, लेकिन कृषि विधेयक किसानों को सहूलियत देने की बजाय देश के कॉर्पोरेटरों की सुविधा के लिए बनाया गया लगता है। अगर यह बिल पक्ष में होता तो किसान विरोध नहीं स्वागत करते। वहीं, बीजेपी (BJP) नेताओं के कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र में बिल को लागू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब कृषि विधेयक लाना चाह रही थी तो कांग्रेस की मंशा किसान को मजबूत करने की थी, जबकि सत्तासीन बीजेपी की साजिशें किसान को कमजोर कर रही हैं।
राणा ने प्रदेश व हमीरपुर (Hamirpur) में पिछले कुछ समय से बढ़ रही हत्याओं व गुंडागर्दी के मामलों पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि हमीरपुर में भी लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। पुलिस पर गुंडा तत्वों को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस (Police) गुंडा तत्वों की बजाय आम जनता को संरक्षण देकर अपनी सकारात्मक भूमिका निभाए।
- Advertisement -