- Advertisement -
सुंदरनगर। असंतोष की आग में जल रही हिमाचल बीजेपी (Himachal BJP) की इस ताजा जंग में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के गृह जिला से ताल्लुक रखने वाले विधायक राकेश जम्वाल (Rakesh Jamwal) ने भी हाथ सेकने का काम कर दिया है। उन्होंने तो ज्वालामुखी से पार्टी के वरिष्ठ विधायक रमेश धवाला को मर्यादा में रहने का सबक सिखा डाला है। राकेश ने धवाला को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये सब उन्होंने उस वक्त कहा जब सीएम जयराम,किसी तरह धवाला वाले मसले को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश करने में लगे हुए है। लेकिन पार्टी विधायक एक-एक कर इस मसले को बयानबाजी कर और ज्यादा उछालने का काम करने में लगे हुए हैं। जम्बाल जोकि बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भी है व इसके साथ ही पार्टी विधायक दल के सचिव का जिम्मा निभा रहे हैं,धवाला पर जिस तरह का अटैक किया है उससे साफ है कि ये असंतोष की ज्वाला अब ठंडी पड़ने वाली नहीं है।
जम्बाल का कहना है कि शिमला में विधायक दल की बैठक में संगठन और संगठन मंत्री को लेकर किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है। विधायक रमेश धवाला (Ramesh Dhawala) की व्यक्तिगत समस्या हो सकती है। लेकिन गली.चौराहे और मीडिया में जाकर इस तरह से बया बाजी करना शोभा नहीं देता है। जम्बाल ने साफ किया है कि अगर धवाला दोबारा इस तरह की गतिविधियों से बाज नहीं आते हैं, तो पार्टी को मजबूर होकर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि धवाला कि इस तरह की टिप्पणी की कांगड़ा जिला के सभी विधायक और संगठन सरकार से और संगठन की गतिविधियों से नाराज हैं। यह सभी बाते किसी भी सूरत में सहन नहीं होगी।
- Advertisement -