- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। मंत्री पद की दौड़ में शामिल नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने विपक्ष को आड़े हाथ लिया। विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में राकेश पठानिया ने कहा कि हमारी सरकार बागवानी, हेल्थ, फॉरेस्ट, यूथ, टूरिज्म और ट्रांसपोर्ट को लेकर काम कर रही है। एयर मेट्रो (Air Metro) लाने जा रहे हैं। तीन हजार करोड़ का प्रपोजल केंद्र सरकार के पास मंजूरी के अंतिम स्टेज में है। उन्हें भरोसा है कि अगले एक-डेढ़ माह में इसे स्वीकृति मिल जाएगी। इससे शिमला और धर्मशाला को लाभ होगा। विपक्ष बताए कि जब उनकी सरकार थी तो क्या किया। उन्होंने मात्र खाने और हिमाचल को बेचने का काम किया है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet) को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय ऊना में इंडस्ट्रीयल एरिया पर बिना मतलब 30 से 35 करोड़ खर्च दिए। जयराम सरकार ने तो इन्वेस्टर्स मीट पर 22 करोड़ रुपए ही खर्च किए हैं। अब ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का रिजल्ट क्या रहता है यह तो भविष्य के गर्व में छिपा है, लेकिन हमने गंभीर प्रयास तो किए। जयराम सरकार टूरिज्म पॉलिसी लेकर आई। टूरिज्म के लिए बजट का प्रावधान किया। विपक्ष बताए उन्होंने अपनी सरकार के समय क्या किया।
- Advertisement -