- Advertisement -
धर्मशाला। सीएम जयराम ठाकुर व बयानबाजी से पहले विक्रमादित्य सिंह अपने गिरेबान में झांके। यह बात नूरपूर के विधायक राकेश पठानिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह पीएम की रैली को लेकर श्वेतपत्र जारी करने की बात कर रहे हैं। साथ ही यह कह रहे हैं कि सरकारी खर्चे पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है। वह बताना चाहते हैं कि विक्रमदित्य सिंह, उनके पिता पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह व उनकी माता प्रतिभा सिंह पर आय से अधिक संपत्ति आदि के गंभीर आरोप हैं। उनके खिलाफ चार्जशीट फाइल हो चुकी है। ऐसे में दूसरों पर बयानबाजी से पहले वह अपने आप को देख लें।
उन्होंने विक्रमादित्य सिंह को सलाह दी है कि वह इस घटिया राजनीति से दूर रहें। जब से वह राजनीति में आए हैं तब से पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह पर आरोप लगने का दौर जारी है। उन्होंने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर भी पटलवार किया है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने करोड़ों लोगों का भला किया है। लाभार्थियों को बुलाकर एक साल के गठन का सरकार जश्न मनाने जा रही है तो इसमें क्या बुराई है। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है। आने वाले समय में इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा। रिजल्ट का प्रभाव 27 को होने वाली रैली में दिखेगा। लाखों की संख्या में लोग रैली में पहुंचेंगे।
- Advertisement -