-
Advertisement
गोविंद सागर झील में गंदगी को लेकर MLA ने खोला मोर्चा, कही यह बात
बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य व श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर (MLA Ramlal Thakur) ने गोविंद सागर झील में गंदगी को लेकर मोर्चा खोल दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य व श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि गोविंद सागर झील (Govind Sagar Lake) में दिन प्रतिदिन गंदगी बढ़ती जा रही है, जिससे झील का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। वहीं जिला में बन रहे रेल लाइन मार्ग कि खुदाई से निकल रही मिट्टी व पत्थर को गोविंद सागर झील के किनारे पर डंप किया जा रहा है और इससे पहले भी फोर लाइन सड़क मार्ग की खुदाई से निकली मिट्टी को भी इसी के किनारे डंप किया गया है।
यह भी पढ़ें: मां नैना देवी के मंदिर में भक्तों का तांता, पड़ोसी राज्यों से भी पहुंचे दर्शन के लिए
बिलासपुर शहर से उठाए जा रहे कूड़े को भी क्रिकेट स्टेडियम (Cricket Stadium) के पिछली साइड नदी के किनारे डंप किया जा रहा है और पूरी नदी कचरे से भरी पड़ी है, जिससे इस नदी का अस्तित्व खतरे में आ गया है। इसको लेकर सरकार और प्रशासन ने अभी तक कोई भी गंभीर कदम नहीं उठाए हैं। रामलाल ठाकुर ने इसको एक गैर राजनीतिक मामला बताते हुए कहा कि यह एक जिला से जुड़ा हुआ मामला है। अगर सरकार और प्रशासन समय रहते इस पर कोई कठोर कदम नहीं उठाती है तो वह हाईकोर्ट (High Court) में जनहित याचिका दायर करेंगे और अगर उन्हें इसके लिए धरना-प्रदर्शन भी करना पड़े तो वह उससे भी पीछे नहीं हटेंगे।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel