- Advertisement -
शिमला। शहर की प्राथमिकताओं को लेकर आज शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज ने बीजेपी के पार्षदों, कार्यकर्ताओं और शिमला शहर के प्रमुख लोगों के साथ चर्चा करके उनके सुझाव लिए। शिमला शहर की प्राथमिकताओं को लेकर सचिवालय में 30 जनवरी को बैठक होगी। चर्चा के दौरान सुरेश भारद्वाज को शहर के लोगों, बीजेपी कार्यकर्ताओं व पार्षदों ने काफी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इन सुझावों की जानकारी देते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला शहर की इस बार की प्राथमिकताओं में शिमला शहर की बिजली की लाइनों को शिमला की भगौलिक स्थिति को देखते हुए उन्हें भूमिगत किया जाए, शिमला शहर की सब्जी मंडी, अनाज मंडी को दाड़नी के बागीचे में जल्दी से जल्दी स्थानांतरित करके शुरू किया जाए।
शिमला शहर की पानी की किल्लत को देखते हुए जल्द से जल्द कौलडेम व पब्बर नदी से पानी लाकर शिमला शहर की पानी की कमी को दूर किया जाए। शिमला के युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के चलते इसे बेचने वालों की पहचान करके उन्हें दंडित किया जाए व नशे की चपेट में आए युवाओं की नशे की लत को छुड़ाने के लिए नशामुक्ति केन्द्र खोला जाए। शिमला में पानी व सीवरेज की पाइपें साथ-2 बिछी हैं, इन्हें अलग-2 किया जाए, ताकि शिमला शहर में फिर से पीलिया जैसी घातक बीमारी न फैलें। हर वार्ड में एक क्लीनिक खोला जाए, ताकि आईजीएमसी व दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पर बोझ कम हो और शिमला शहर में मोबाइल क्लीनिक शुरू किए जाए। शिमला शहर के लिए सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल आईजीएमसी के पास ही बने, ताकि शहर के लोगों को कहीं दूर न जाना पड़े। दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए। इस अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, 24 घंटे आपातकालीन और आधुनिक चिकित्सक उपकरण लगाए जाएं, ताकि शहर के लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। शिमला शहर में पर्यटक इसकी हरियाली को देखने आते हैं, शिमला की हरियाली को बचाने के लिए सरकार को विशेष प्रयास करने चाहिए और शिमला शहर में कार्ट रोड, संजौली चैक, टुटीकंडी बाईपास, ताराहॉल में भीड़भाड़ वाली जगहों पर ओवरब्रिज बनाकर पैदल चलने वालों को राहत प्रदान की जाए। इन प्राथमिकताओं के पूरा होने पर शिमला शहर की अधिकतर समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार बजट प्राथमिकताओं में लोगों द्वारा दिए सुझाव ही विधायक प्राथमिकता की बैठक में रखे जाएंगे।
- Advertisement -