- Advertisement -
चंबा। जिले के भटियात क्षेत्र की पातका पंचायत के लापता युवक (Missing Youth) को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर राजनीतिक घमासान जारी है। एक माह से लापता चल रहे 29 वर्षीय प्रेम को लेकर हो रही राजनीति पर विधायक विक्रम जरयाल (MLA Vikram Jaryal) ने दुःख जताया है। बता दें कि कभी विधायक का दबाव तो कभी पुलिस (Police) के निष्क्रिय होने के आरोपों से मामला गर्माया हुआ हैं। गौर हो कि इससे पूर्व सीएम की सिहुंता में हुई चुनावी जनसभा में कुछ लोगों ने लापता युवक के परिजनों से दुर्व्यवहार का आरोप जड़ा था। इसके बाद न सिर्फ जिला पुलिस बल्कि खुद सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने मीडिया में बयान दिया। अब विधायक विक्रम जरयाल ने एक बयान जारी कर इस मामले पर अपना रुख साफ किया है।
उधर, एक एनजीओ प्राउड ऑफ नेशन ने लापता युवक का सही सुराग देने वाले को नगद ईनाम की भी घोषणा की है। वहीं एनजीओ ने इस मामले को लेकर राजनीति करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की चेतावनी भी दी है। उधर, पुलिस ने पहले ही एक विशेष टीम लापता की तलाश के लिए बना रखी है, जबकि इससे पहले ड्रोन कैमरे तथा स्निफर डॉग की मदद भी ली जा चुकी है। लिहाज़ा अब देखना यह है कि करीब एक माह बाद गुमशुदगी मामले में पुलिस कब खुलासा कर पाती है या फिर यूं ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर लंबा खींचता है।
- Advertisement -