-
Advertisement
सीएम ने कांगड़ा से इतना भेदभाव किया जितना कोई पाकिस्तान से भी नहीं करता : विक्रमादित्य सिंह
ज्वालामुखी, ऊना। विधानसभा ज्वालामुखी (Jwalamukhi) में कांग्रेस स्टार प्रचारक विक्रमादित्य (Vikramaditya) कांग्रेस प्रत्याशी संजय रतन के पक्ष में खुंडियां में जनसभा करने पंहुचे। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने पिछले 5 वर्षों में कांगड़ा जिला की जनता के साथ इतना भेदभाव किया जितना कि कोई पाकिस्तान से भी नहीं करता। वीरभद्र सरकार में कांगड़ा में अभूतपूर्व विकास हुआ। महिलाओं, कर्मचारियों, युवाओं से भेदभाव किया है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही हैं जयराम सरकार (Jiaram Government) की विदाई का वक्त आ गया है। बीजेपी नेत्री स्मृति ईरानी दिल्ली से आती हैं, लेकिन महंगाई के सिलेंडर की बारे में कुछ नहीं कहती। यूपीए (UPA) के समय में महंगाई पर प्रदर्शन किए आज महंगाई से त्रस्त है। जनता पुलिस भर्ती में पेपर बेच दिए गए। आज ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है।
यह भी पढ़ें:सिहुंता में गरजी प्रतिभा: कहा- बीजेपी को सत्ता सौंप पछता रही जनता, भूल का करेगी पश्चाताप
अब हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में ज्वालामुखी के धरतीपुत्र संजय रतन (Sanjay Ratan) को जीताकर विधानसभा में भेजें। कांग्रेस पार्टी ने जनमानस के लिए कई योजनाओं की गारंटी दी है, जिससे हर वर्ग को लाभ मिलेगा।विक्रमादित्य ने कहा कि उनके पिता वीरभद्र सिंह के समय में संजय रतन ने पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास ज्वालामुखी विधानसभा में उनसे करवाया है। स्थानीय जनता को सोचना चाहिए की ज्वालामुखी का विकास किसने करवाया है और कौन ज्वालामुखी के लिए अच्छा कार्य कर सकता है संजय रतन 2012 से 2017 तक ज्वालामुखी के विधायक पूर्व में रहे उन्होंने कॉलेज सड़कें शिक्षा पेयजल बिजली के क्षेत्रों में इस क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया है। इस बार ज्वालामुखी की जनता को संजय रतन को विधानसभा में जीता कर भेजना है और कांग्रेस को मजबूत करना है।
कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही महंगाई पर की जाएगी सर्जिकल स्ट्राइक
कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक और शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह मंगलवार को चुनाव प्रचार अभियान के तहत कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो (Devendra Kumar Bhutto) के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने डंगोली (Dangoli) पहुंचे। विक्रमादित्य सिंह ने सभा स्थल पर पहुंचते ही संबोधन शुरू किया और एक के बाद एक भाजपा सरकारों पर ताबड़तोड़ हमले किए। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की मजबूत सरकार बनने जा रही है और कांग्रेस की सरकार बनते ही महंगाई पर जोरदार सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी और जिसके तहत 1000 रुपए के पार हो चुके रसोई गैस सिलेंडर की खरीद में राहत देने के लिए महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए खाते में डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में न केवल महंगाई बढ़ी है बल्कि बेरोजगारों की भी एक पूरी फौज खड़ी हुई है उन्होंने कहा कि अबकी बार चुनावों में कांग्रेस (Congress) की मजबूत सरकार सत्ता में आने वाली है। उन्होंने कुटलैहड़ से भाजपा के विधायक और कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा के लोग शराब के दम पर और अन्य हथकंडे अपनाकर वोट लेने का प्रयास करेंगे लेकिन इस दफा जनता को इनसे सावधान रहना होगा।