-
Advertisement
Dharamshala : शिवरात्रि पर इंद्रूनाग के लिए शुरू हुई बस सेवा, बढ़ेगा पर्यटन कारोबार
धर्मशाला। हिमाचल के धर्मशाला की पहाड़ियों पर बसे इंद्रनाग देवता के दर्शन के लिए अब लोगों को अब बस की सुविधा मिलेगी। गुरुवार से इंद्रूनाग.धर्मशाला बस सेवा शुरू हो गई है। धर्मशाला के विधायक विधायक विशाल नैहरिया (MLA Vishal Naihari) ने गुरुवार को इंद्रनाग में इंद्रूनाग-धर्मशाला बस सेवा (Bus Service) को हरी झंडी देकर रवाना किया। यह बस सुबह तथा शाम दो बार इस रूट पर दौड़ेगी जिससे मंदिर जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। वहीं क्षेत्र में पर्यटन कारोबार भी बढ़ेगा। इस अवसर पर विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला से इंद्रूनाग (Indrunag) के लिए यह पहली बस सेवा है। इससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में बेहतर सुविधा मिलेगी। नैहरिया ने कहा कि इंद्रूनाग क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए भी प्लान तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें: किशन कपूर ने पूछा क्या पर्यटन को पुनर्जीवित के लिए आर्थिक पैकेज मिलेगा, जवाब मिला-नहीं
बता दें कि इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग (Paragliding) के लिए पंसदीदा स्थान बन चुका है। नैहरिया ने बताया कि मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए भी हरसंभव मदद मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बस सेवा आरंभ होने के बाद पर्यटकों की आवाजाही में भी बढ़ोतरी होगी। इस अवसर पर विशाल नैहरिया ने कहा कि लोगों की समस्याओं का घर द्वार पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। इससे पहले क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पंकज चढ्डा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बस सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group