-
Advertisement
MLA विशाल नेहरिया के वीडियो के वो 10 सैकेंड कर गए सवाल खड़ा
शादी को भारत में पवित्र रिश्ता कहा गया है….. सात फेरों में पति पत्नी सात जन्म का साथ निभाने की कसमें खाते हैं…. सुख-दुख में साथ रहने का वादा करते हैं….. पति पवित्र अग्नि का फेरा लेते हुए पत्नी की हिफाजत और सम्मान देने का वचन लेता है… हिंदू धर्म में तो पत्नी को अर्धांगिनी कहा गया है… लेकिन आज की हकीकत इससे कहीं जुदा दिखती है…. आए दिन पत्नी के साथ मारपीट की खबरें सामने आती हैं…..और जब पत्नी जुल्म को सहने से इंकार करती है….. तो किया जाता है इमोशनल ब्लैकमेल….. यकीन नहीं होता तो आप इस फुसफुसाहट को जरा गौर से सुनिए