- Advertisement -
MMS Investigations sadar police : सोलन। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लड़की के एमएमएस मामले की जांच सदर पुलिस करेगी। शिमला पुलिस से सोलन पुलिस को मामला भेजे जाने के बाद एसपी ने सदर थाना को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्हाहटऐप पर इन दिनों एक लड़की का अश्लील एमएमएस वायरल हो रहा है।
सोलन के आसपास कुछ लड़कों द्वारा एक लड़की के साथ जबरदस्ती करते हुए लड़कों में से एक ने अपने मोबाइल से लड़की का अश्लील एमएमएस बनाते दिखाया गया है। अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि एमएमएस कितना पुराना है और इसके पीछे क्या मकसद है।
इसे भी पढे़ं : हिमाचल में पांच वर्षीय नाबालिग बना हवस का शिकार
इसमें दिखाया गया है कि एक युवक लड़की के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है और दूसरा युवक सारे मामले को अपने कैमरे में कैद कर रहा है। इस एमएमएस में पानी का टैंक दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि पानी के टैंक के पास खुली जगह पर यह एमएमएस बनाया गया है। इस मामले की शिकायत शिमला पुलिस को प्राप्त हुई थी और यह मामला सोलन से संबंधित होने के चलते शिमला पुलिस ने मामले को सोलन पुलिस को भेजा है। सोलन पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने बताया कि उन्हें इस बारे शिकायत मिली है, जिसे छानबीन के पुलिस सदर थाने को भेज दिया गया है। मामला दर्जकर कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -