- Advertisement -
हमीरपुर। सीटू से संबंधित सैकड़ों मनरेगा व निर्माण मजदूरों ने हमीरपुर विकास खंड कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। रैली निकाल कर जमकर नारेबाजी की। हमीरपुर शहर में सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर की अगुवाई में सीटू कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। प्रदेश व केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला।
सीटू नेताओं ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि मनरेगा मजदूरों को लिखित रूप से काम मांगने पर पंचायत सचिव काम दें और 15 दिन के अंदर रोजगार प्रदान करें। इसके अलावा 14वें वित्त आयोग के भवन निर्माण कार्य को ठेके पर देना बंद किया जाए। सीटू ने आरोप लगाया कि पंचायतों में मनरेगा के निर्माण कार्यों को ठेका के आधार पर करवाया जा रहा है और कई जगह तो जेसीबी का उपयोग भी किया जा रहा है।
मनरेगा मजदूरों को लिखित रूप से काम मांगने पर भी रसीद नहीं दी जाती है। इसके अलावा मनरेगा कार्यों में नाममात्र दिहाड़ी देकर मनरेगा कानून की धज्जियां उड़ाए जाने के आरोप भी सीटू द्वारा लगाए गए। राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि 14 वें वित्त आयोग का काम ठेके पर दिया जा रहा है, जोकि गलत है। वहीं, लोगों गांव में मनरेगा का काम नहीं मिल रहा है, जिसके चलते आज बीडीओ कार्यालय का घेराव किया गया।
- Advertisement -