- Advertisement -
बिलासपुर। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे बेफिक्र होकर एक मोबाइल मैकेनिक मोबइल ठीक करने मे लगा हुआ है, आपको बता दें कि यह वीडियो बिलासपुर के बाज़ार के एक मोबाइल मैकेनिक की दुकान का है। तो जैसे कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि मैकेनिक फोन ठीक करते करते अपने फोन पर भी बात कर रहा है। मोबाइल मैकेनिक उठ कर बाहर जाता है और फिर से आकर अपने काम में जुट जाता है लेकिन अब भी वो अपने फोन पर ही बात कर रहा है यानि एक समय में दो काम। सीधे- सीधे कहें तो गलती की गुंजाईश। या फिर इसे आप लापरवाही भी कह सकते हैं ।देखने ही देखते फोन मोबाइल मैकेनिक के हाथों में फट जाता है। आप देख सकते हैं सारे कमरे में धुंआ ही धुंआ हो गया। मोबाइल मैकेनिक भी बिल्कुल वैसे ही हैरान है जैसे हम और आप की अखि़र यह अचानक क्या हो गया। मोबाइल मैकेनिक कमरे से बाहर निकल जाता है। लेकिन जमीन पर पड़ी फोन की बैटरी में आग लग जाती है जिसे वह जल्दी से बुझाने लगता है। अच्छी बात यह है कि मोबाइल मैकेनिक बिल्कुल सुरक्षित है और ना ही कोई ज्यादा नुकसान हुआ है, लेकिन इस तरह लापरवाही से काम करना हम पर कभी भी भारी पड़ सकता है।
- Advertisement -