-
Advertisement
ऊना में Mobile Post Office Van आज इन इलाकों में बांटेंगी पेंशन
ऊना। डाक मंडल ऊना की 4 मोबाइल पोस्ट ऑफिस वैन सेवा( Mobile Post Office Van Services) के माध्यम से पेंशन वितरण का आगामी रूट तय कर दिया गया है। डाक मंडल ऊना के अधीक्षक रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि 17 अप्रैल को एक पोस्ट ऑफिस वैन समनोली, स्वाणा, भटेढ़ जाएगी जबकि दूसरी वैन को लोहारली, नगनोली, गुगलैहड़ व पंजावर, तीसरी मोबाइल वैन टब्बा, जखेड़ा व सनोली और चौथी वैन बसोली, चताड़ा व बहड़ाला में पेंशनरों को उनके घर द्वार पर पैंशन का वितरण करेगी।
ये भी पढ़ेः Governor के निर्देश- सेब सीजन के लिए जरूरी चीजें उपलब्ध करवाएं Govt
अधीक्षक ने बताया कि 18 अप्रैल को मोबाइल पोस्ट ऑफिस वैन के माध्यम से ऊना मंडल की ग्राम पंचायतों नंगड़ा, चड़तगढ़ व नंगल खुर्द दूसरी वैन के माध्यम से हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायतों बढ़ेड़ा, सैंसोवाल व बालीवाल, तीसरी वैन के माध्यम से अंब उपमंडल की ग्राम पंचायतों किन्नू, नारी व गिन्ड़पुर और चौथी वैन के माध्यम से गगरेट उपमंडल की ग्राम पंचायतों पिरथीपुर, भद्रकाली व मावा कोहला में डोर-टू-डोर पेंशन का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पेंशनर सुबह 7 से 10 बजे तक इन वैन के माध्यम से अपना धन निकाल सकते हैं।