- Advertisement -
शिमला। प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों और युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक मॉडल और रेसलर संयुक्त रूप से एक अभियान छेड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे हिमाचल में एक हीलिंग सेंटर खोलेंगे।
इस सेंटर में अलग-अलग तरह की हीलिंग क्रियाओं का समावेश होगा, जिसके लिए सरकार से भी बातचीत चल रही है। मशहूर मॉडल व ग्लैमन मिस इंडिया 2018 एंजिलियुम कौर ने शिमला में मीडिया से बातचीत में कहा कि आज समाज में लोगों की महिलाओं के प्रति विचारधारा को बदलने की जरूरत है।
हिमाचल प्रदेश में एक कैंपेन के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करेंगी, जिसमें मशहूर रेसलर टाइगर रपटा उनका साथ देंगे। इस अवसर पर रेसलर टाइगर रपटा ने कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने के लिए सरकार का ही नही, बल्कि हर वर्ग के लोगों का भी दायित्व है।
अब समय आ गया है जब महिलाओं के उत्थान और युवाओं को नशे से बचाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। टाइगर रपटा और एंजिलियुम कौर ने सरकार से इस अभियान में मदद करने की मांग की है, जिससे समाज में फैल रहीं बुराइयों को खत्म किया जा सके।
- Advertisement -