- Advertisement -
उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में मंदिर न्यास द्वारा माईदास सदन में मॉडर्न लाइब्रेरी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 20 लाख की लागत से तैयार हो रही यह लाइब्रेरी किसी कॉर्पोरेट ऑफिस से काम नहीं होगी। इस लाइब्रेरी में जहाँ चिंतपूर्णी के साथ लगते दर्जनों गांव के युवाओं के लिए प्रशासनिक और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से जुडी पुस्तकें रखी जाएंगी वहीं देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक, ऐतिहासिक और दार्शनिक पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई जाएँगी। डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जल्द ही इस लाइब्रेरी का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा।
- Advertisement -