- Advertisement -
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की चुनावी रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को राज्य की ममता सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने दावा किया कि राज्य के 40 टीएमसी विधायक उनके संपर्क में हैं। 23 मई को चुनाव नतीजे आने के बाद ये सभी विधायक ममता बनर्जी को छोड़कर बीजेपी के खेमे में आ जाएंगे।
मोदी के इस बयान पर TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन ने फौरन पलटवार किया। उन्होंने कहा कि एक्सपायरी बाबू PM, आपके साथ 1 पार्षद भी नहीं जाएगा। उन्होंने पीएम पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप भी लगाया।
पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि बंगाल की मिट्टी का रसगुल्ला मतलब, रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, चैतन्य महाप्रभु, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की चरण रज। महापुरुषों के पैरों की धूल। वो माटी जिन पर उनके पैर पड़े, वो माटी जिन्होंने देश को बनाने वाले ऐसे महान व्यक्तित्वों को बनाया, मुझे अब उस माटी का प्रसाद मिलेगा तो मेरा जीवन धन्य हो जाएगा।
दीदी ने कहा है कि वो मुझे बंगाल की मिट्टी से बना रसगुल्ला खिलाना चाहती हैं।
बंगाल की मिट्टी का रसगुल्ला मतलब, रामकृष्ण परमहंस, विवेकानंद जी, चैतन्य महाप्रभु, नेताजी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की चरण रज। ये जब मुझे मिलेगा तो मेरा जीवन धन्य हो जाएगा। #IndiaVotesForNaMo pic.twitter.com/oO6U0XAPx9
— BJP (@BJP4India) April 29, 2019
मोदी ने ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पर निशाना साधते हुए कहा कि दीदी आपने विश्वासघात किया है। आज जो पश्चिम बंगाल में गुस्सा है वो आपके विश्वासघात का है और इस विश्वासघात की कीमत यहां का नौजवान लेकर रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं कुछ गंभीर बात बताना चाहता हूं और पूरे देश को बताना चाहता हूं। भारत की राजनीति में आज तक 4 प्रकार के दल और पॉलिटिकल कल्चर देखे गए हैं। पहला है नामपंथी, दूसरा वामपंथी, तीसरा दाम और दमन पंथी और चौथा है- विकास पंथी।
- Advertisement -