- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Central Government) ने कश्मीर के हर मुद्दे पर बात करने के लिए एक अलग मंत्रियों का समूह बनाया है। इस समूह में रविशंकर प्रसाद, थावर चंद गहलोत, डॉ. जितेंद्र सिंह, नरेंद्र तोमर और धर्मेंद्र प्रधान के नाम शामिल हैं। यह समूह कश्मीर के विकास के लिए वहां के युवाओं की स्किल्स (Skills) को इम्प्रूव करने का काम करेगा।
इन मंत्रियों का ये समूह एक ब्लूप्रिंट तैयार करेगा। इसमें हर उस मंत्रालय (Ministry) का जिक्र किया जाएगा जो कश्मीर के विकास के लिए काम करेगा। यह समूह 31 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगा। इसी रिपोर्ट के आधार पर पीएम नरेंद्र मोदी कश्मीर के लिए एक ख़ास तरह के पैकेज का ऐलान करेगा। राज्य से धारा 370 के हटने के बाद से ही केंद्र सरकार इसके विकास के बारे में सोच रही है। शाम चार बजे से पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक चल रही है। इस बैठक में जम्मू कश्मीर के लिए स्पेशल पैकेज का ऐलान किया जा सकता है।
- Advertisement -