- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्र कि मोदी सरकार ने देश की जनता को शानदार न्यू ईयर गिफ्ट दिया है। दरअसल सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती करने का फैसला लिया है, जो 1 जनवरी 2019 से लागू हो जाएगा। सरकार ने गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपए की कटौती की है।
बता दें कि जो गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर अभी तक 809.50 रुपए में मिलता था वो अब से 689 रुपए में मिल जाया करेगा। वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी घटाए गए हैं। सब्सिडी वाला सिलेंडर 5.91 रुपए सस्ता किया गया है। अब तक सब्सिडी वाले एक सिलेंडर की कीमत 500.90 थी, जो घटकर 494.99 रुपए हो गई है। देश की दूसरी सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने एक बयान में कहा कि 14.2 किलो के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज आधी रात के बाद से 494.99 रुपए हो जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट
- Advertisement -