- Advertisement -
नई दिल्ली। बड़े वोट बैंक के तौर पर पहचाने जाने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए सत्ता में रिपीट हुई मोदी सरकार (Modi Govt) बड़ा तोहफा दे सकती है। ऐसा कर्मचारियों का विश्वास जीतने के लिए होगा। कर्मचारियों को उम्मीद है कि मोदी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में जो आश्वासन दिए थे,उन्हें पुनः सत्ता में लौट चुकी मोदी सरकार पूरा करना चाहेगी। इसी कडी में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि सातवें वेतन आयोग (Seventh Pay Commission) के तहत उनकी वेतन बढ़ोतरी की घोषणा जल्द होगी। इसके साथ ही कई अन्य तरह की सुविधाओं की भी घोषणा हो सकती है।
संभावना है कि वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे लाखों केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जल्द खुशखबरी मिले। मोदी सरकार अपने कर्मचारियों के लिए पहले ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी है, हालांकि सातवें वेतन आयोग के तहत की जा रही न्यूनतम वेतन में वृद्धि (Increase in minimum wages) की मांग पर फैसला नहीं लिया गया है। कर्मचारियों की लंबे समय से मांग है कि उनका न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये कर दिया जाए। सरकारी कर्मचारी न्यूनतम वेतन में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।
- Advertisement -