- Advertisement -
ब्यूनस आयर्स।पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से पहली त्रिपक्षीय बैठक में मुलाकात की। बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘JAI (जापान, अमेरिका, भारत) त्रिपक्षीय तीन अनुकूल राष्ट्रों के साथ आने का निशान है’। पीएम मोदी ने यहां जी-20 सम्मेलन से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की।
पीएम ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा, ‘प्रधानमंत्री शिंजो आबे, प्रेसिडेंट ट्रंप और मैंने कनेक्टिविटी, समुद्री सहयोग और स्थिर इंडो-पैसिफिक को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उपयोगी बातचीत की।‘मोदी ने कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इन नेताओं के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें साझा कीं।
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की, जिनके साथ उन्होंने शिखर सम्मेलन के दौरान जापान-भारत-यूएस त्रिपक्षीय बैठक में पहली बार भाग लिया।पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। दोनों ने रूस-भारत-चीन (RIC) अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई-इन से भी मोदी की मुलाकात हुई।
- Advertisement -