- Advertisement -
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के अगले चरण में शनिवार को बहरीन (Bahrain) पहुंचे। इससे पहले यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) (UAE) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ज़ायद’ (Order of Zayed) से सम्मानित किया। वहीं बहरीन पहुंचने के बाद भी पीएम मोदी का भव्य तरीके से स्वागत किया गया। यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय (Indian community) के लोगों को संबोधित किया।
मोदी ने बहरीन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज मेरे भीतर एक गहरा दर्द छुपा हुआ है, मैं इतना दूर हूं और मेरा दोस्त अरुण चला गया। पीएम मोदी ने अगस्त महीने का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले बहन सुषमा चली गईं थी, आज साथ चलने वाला दोस्त चला गया।
पीएम मोदी की बात सुनने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय पहुंचे। समर्थकों का जोश देखकर पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें लग रहा है कि वे भारत के ही किसी कोने में हैं। इससे पहले मोदी ने बहरीन के पीएम प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे स्पेक्ट्रम को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
Addressing a huge community programme in Bahrain. Watch. https://t.co/w9V3steCGa
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019
बहरीन के नेशनल स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मुझे एहसास है कि भारतीय पीएम के रूप में मुझे बहरीन आने में काफी समय लगा। हालांकि, मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं बहरीन की यात्रा करने वाला पहला भारतीय पीएम हूं। मोदी ने कहा कि आज जन्माष्टमी का पवित्र पर्व है। विश्वभर में फैले भारतीय समुदाय को भी मेरी तरफ से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की अनेक शुभकामनाएं। पीएम मोदी ने कहा, मुझे बताया गया है कि गल्फ क्षेत्र में इस अवसर पर कृष्ण कथा सुनाने की परंपरा आज भी है। भारतीयों का कृष्ण भगवान के प्रति विशेष प्रेम है। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि कल मैं श्रीनाथ जी के मंदिर जाकर आप सबकी और आपके मेजबान देश की समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना करूंगा। यह इस पूरे क्षेत्र में सबसे पुराना मंदिर है। सौभाग्य की बात है कि इस मंदिर के पुनर्विकास का काम भी औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा।
Honoured to have met HH Prince Khalifa Bin Salman Al Khalifa, Prime Minister of the Kingdom of Bahrain. Our talks were comprehensive and included a wide range of subjects concerning India-Bahrain relations. pic.twitter.com/9xtlNuhMQR
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019
मोदी ने कहा कि बहरीन की बढ़ोतरी में भारतीयों का बड़ा योगदान है। बहरीन की सरकार भारतीयों की तारीफ करती है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा रिश्ता सिर्फ सरकारों का नहीं संस्कारों का भी रहा है और समाज का भी रहा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब भारत का तेवर और क्लेवर बदला हुआ दिखाई दे रहा है। देश के करोड़ों परिवारों की मूलभूत जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। करोड़ों भारतीयों की भागीदारी से देश आगे बढ़ रहा है। सरकार देश के नए-नए संकल्पों को पूरा करने में जुटी है। उन्होंने आगे बताया कि भारतीय को ये विश्वास हुआ है कि भारत के सपने पूरे हो सकते हैं, आशाएं और आकांक्षाएं पूरी हो सकती हैं। भारत के इसी विश्वास के बल पर सरकार नई सेवक नए संकल्पों को सिद्ध करने में जुटी है। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का लगभग हर परिवार बैंकिंग सेवा से जुड़ा हुआ है। दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट डेटा भारत में है। भारत में अधिकतर सर्विसेज की डिलिवरी डिजिटली हो, इसकी लगातार कोशिश की जा रही है।
- Advertisement -