-
Advertisement

कोरोना संकट पर सभी राज्यों के CM से बोले मोदी- मिलकर लड़ेंगे
नई दिल्ली। देश भर में चल रहे लॉक डाउन (Lock Down)के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)गुरूवार को सभी राज्यों के सीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं। इस दौरान पीएम ने सभी सीएम को आश्वासन दिया कि कोरोना का सभी राज्य मिलकर सामना करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने केंद्र सरकार की तरफ से किए जा रहे इंतजामों पर चर्चा की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान दिल्ली के तबलीगी जमात को लेकर बात करते हुए कहा कि जिन भी राज्यों से लोग जमात जाकर आए हैं उन्हें जल्द से जल्द हॉस्पिटल में एडमिट किया जाए। पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को लेकर सभी राज्यों की मेडिकल सेवाओं के बारे में जानकारी ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात पर भी चर्चा की कि राज्य सरकारों को केंद्र से क्या विशेष मदद चाहिए । इस संकट की घड़ी में पीएम मोदी केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय ज़्यादा से ज़्यादा बेहतर बनाने में जोर देंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group