- Advertisement -
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार शाम बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के गेट पर पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माला चढ़ाने के बाद दशाश्वमेध घाट तक का 7 किमी लंबा रोड शो (Road Show) शुरू किया। रोड शो के बाद पीएम दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। शुक्रवार को वे काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन (Nomination) दाखिल करेंगे।
वाराणसी पहुंचने से पहले मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘दरभंगा और बांदा में बंपर रैली करने के बाद मैं काशी पहुंच रहा हूं। हर-हर महादेव।’
After bumper rallies in Darbhanga and Banda, I am heading to beloved Kashi.
There are a series of programmes lined up, which would give me another excellent opportunity to interact with my sisters and brothers of Kashi.
Har Har Mahadev!
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2019
मोदी का यह बनारस (Varanasi) का 20वां दौरा है। मोदी के रोड शो में 6 से 7 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। उप्र में 2017 के विधानसभा चुनाव में भी मोदी ने बीएचयू (BHU) से ही रोड शो शुरू किया था।
मोदी का रोड शो लंका, अस्सी, भदैनी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया के बाद दशाश्वमेध घाट पहुंचेगा। सड़क के दोनों किनारों पर बैरिकेडिंग की गई है, ताकि कोई सड़क के बीच में न आ पाए। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए 21 एडीशनल एसपी, 55 सीओ, 620 इंस्पेक्टर, 3100 कांस्टेबल, 12 कम्पनी पीएसी, 16 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, 150 महिला सिपाही समेत एसपीजी और एलआईयू की टीमें चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेंगे।
- Advertisement -