- Advertisement -
सोल। पीएम नरेंद्र मोदी को उनकी दक्षिण कोरिया (South korea) यात्रा के दौरान शुक्रवार को सोल शांति पुरस्कार (Seoul peace award) से नवाजा गया। मोदी यह पुरस्कार पानेवाले दुनिया के 14वें और भारत के पहले शख्स हैं। पुरस्कार हासिल करने के बाद पीएम ने आतंकवाद (Terrorism) को वैश्विक खतरा बताते हुए इसे खत्म करने के लिए एकजुट एक्शन पर जोर दिया।
पीएम ने कहा कि भारत पिछले 40 सालों से बॉर्डर पार से हो रही आतंकी साजिशों का शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि मानवता में विश्वास रखने वाले एकसाथ होकर आतंकवाद और उनको सपॉर्ट करनेवालों को खत्म करें। यहां उन्होंने साउथ कोरिया के राष्ट्रपति की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने समझदारी दिखाते हुए नॉर्थ कोरिया (North Korea) के साथ बातचीत करके संबंध ठीक किए।
‘नमामी गंगे’ को दान की पुरस्कार की रकम
पीएम मोदी को इस पुरस्कार के साथ लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपये भी मिले थे, जिसे उन्होंने गंगा को साफ करने के लिए चलाई जा रही योजना ‘नमामी गंगे’ (Namami gange) को देने का ऐलान किया। पुरस्कार मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह अवॉर्ड (Award) दिखाता है कि भारत ने पिछले 5 साल में कितना विकास किया है। उन्होंने इस पुरस्कार को भारत के लोगों को समर्पित किया। वसुधैव कुटुम्बकम का जिक्र कर उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड दिखाता है कि पूरी दुनिया एक परिवार की तरह है।
हिमाचल अभी अभी की मोबाइल एप अपडेट करने के लिए यहां क्लिक करें
- Advertisement -