Home » हिमाचल » Rohtang Tunnel से होकर लाहुल जाना चाहते हैं PM Modi, Jai Ram से जताई इच्छा
Rohtang Tunnel से होकर लाहुल जाना चाहते हैं PM Modi, Jai Ram से जताई इच्छा
Update: Wednesday, April 25, 2018 @ 12:19 PM
मंडी। देश के PM Narendra Modi हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला Lahaul Spiti जाना चाहते हैं, लेकिन PM न तो हवाई मार्ग से होकर वहां पहुंचना चाहते हैं और न ही Rohtang Pass को पार करके। बल्कि PM की इच्छा है कि वह Lahaul Spiti के लिए बन रही Rohtang Tunnel से होकर लाहुल स्पीति जाएं।
PM ने अपनी इस इच्छा को प्रदेश के CM के साथ सांझा किया है। दिल्ली दौरे से लौटे CM Jai Ram Thakur ने Mandi में आयोजित पंचायती राज दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि Tunnel का काम लोकसभा चुनावों से पहले पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है और PM Narendra Modi खुद इस Tunnel से होकर लाहुल-स्पीति जाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
Jai Ram Thakur ने बताया कि Delhi दौरे के दौरान उन्होंने State Govt के 100 दिनों की जिस पुस्तिका को PM को भेंट किया, उसे PM ने बड़े ध्यान से देखा और Govt द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। PM ने CM Jai Ram को केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया है।