Home » HP-1 •
कांगड़ा » जयराम सरकार के 365 दिन का काम 95 मिनट में चेक करेंगे पीएम, तैयार है धर्मशाला
जयराम सरकार के 365 दिन का काम 95 मिनट में चेक करेंगे पीएम, तैयार है धर्मशाला
Update: Wednesday, December 26, 2018 @ 7:52 PM
धर्मशाला। जयराम सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक दिन के दौरे पर
धर्मशाला पहुंचेंगे। पीएम के स्वागत के लिए धर्मशाला तैयार है। मोदी सुबह 11.45 बजे हेलीकॉप्टर से आएंगे और दोपहर 1.15 बजे वापस उड़ जाएंगे। यानी 95 मिनट की यात्रा में वे हिमाचल में जयराम सरकार की 365 दिन में लागू की गई योजनाओं की जमीनी हकीकत चेक करेंगे।
मोदी के स्वागत के लिए 60 नेताओं की सूची एसपीजी ने फाइनल कर दी है। साई ग्राउंड हैलीपैड पर 13 नेता मोदी का स्वागत करेंगे। पीएम पठानकोट एयरबेस से हेलीकॉप्टर के जरिए 11.45 बजे साई ग्राउंड धर्मशाला में लैंड करने के बाद सबसे पहले पुलिस ग्राउंड में प्रदर्शनी स्थल जाएंगे, जहां वे जयराम सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। उसके बाद मोदी 12.35 से 1.15 बजे 40 मिनट तक मंच से जनता को संबोधित करेंगे।
1.20 बजे पीएम धर्मशाला से पठानकोट के लिए वापस उड़ान भरेंगे। 10 किलोमीटर के दायरे में 1700 से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस ग्राउंड तक लोगों को लोगों को लाने के लिए 1300 से अधिक बसों और 4000 छोटे वाहनों का प्रबंध किया गया है।
यह है पीएम के दौरे का शेड्यूल
11.45 बजे लैंडिंग साई ग्राउंड
11.50 बजे सभा स्थल पुलिस ग्राउंड
11.51 बजे सरकारी प्रदर्शनियों का अवलोकन
12.00 बजे डॉक्यूमेंटरी प्रसारण
12.08 बजे लाभार्थियों से सीधी बात
12.22 बजे सम्मान समारोह
12.35 से 1.15 बजे तक संबोधन
1.20 बजे दिल्ली के लिए वापसी
55 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम
धर्मशाला के पुलिस मैदान में 55 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बुधवार देर शाम तक पुलिस मैदान में 24 सेक्टरों का निर्माण कर 45000 कुर्सियां लगाई गई हैं। रैली स्थल पर अतिविशिष्ट लोगों के बैठने के लिए अलग से वीआईपी कुर्सियां पंडाल में लगाई गई हैं। इन कुर्सियों पर प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारी, पूर्व विधायक, मंत्री व पार्टी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता व नेताओं को बैठने का प्रबंध किया गया है। पुलिस ग्राउंड के प्रवेशद्वार के साथ ही 60 फुट लंबी व 30 फुट चौड़ा मंच तैयार किया गया है जहां से पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे।
एसपीजी ने की रिहर्सल
एसपीजी की विशेष टीम ने कार्यक्रम को लेकर मॉकड्रिल की और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जनसभा की तैयारियों के लिए सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में मंत्री किशन कपूर, विपिन परमार कार्यकर्ताओं के साथ तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी एवं मंगल पांडेय और पूर्व सीएम शांता कुमार भी उपस्थित रहे।