Home » शिमला •
हिमाचल » पीएम नरेंद्र मोदी आज हिमाचल के इन 6 जिलों को देंगे बड़ी सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी आज हिमाचल के इन 6 जिलों को देंगे बड़ी सौगात
Update: Sunday, November 25, 2018 @ 12:38 PM
शिमला। पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को हिमाचल के 6 जिलों- शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर और उना को बड़ी सौगात देने वाले हैं। वे इन जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। हिमाचल के ये 6 जिले देश के 19 राज्यों के 129 जिलों में से एक हैं, जहां लोगों को उनके घर तक गैस पहुंचाई जाएगी।

पीएम गुरुवार को ही देश के 14 राज्यों के 124 जिलों में 50 नए जियोग्रैफिकल एरिया (जीए) के लिए 10वें सीजीडी बिडिंग राउंड को भी लॉन्च करेंगे। पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश के 19 राज्यों के प्रत्येक ज्यॉग्रैफिकल एरिया (जीए) के लिए अधिकृत कंपनी भी स्थानीय स्तर पर अपने-अपने आयोजन करेगी। पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा हाल में आवंटित इन परियोजनाओं के जरिये 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में देश की आधी आबादी तक गैस पहुंचाई जाएगी। हिमाचल के अलावा हरियाणा के पंचकुला, भिवंडी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, हिसार, सोनीपत, जिंद, नूह, पलवल को भी CGD के लिए चुना गया है।