-
Advertisement
क्रिकेट मैदान पर मोहम्मद शमी ने किया धमाकेदार कमबैक, रणजी ट्रॉफी में मचाया कहर
Mohammed Shami in Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को पिछले काफी समय से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (fast bowler Mohammed Shami) की मैदान पर वापसी का इंतजार था, जो साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से लगातार बाहर चल रहे थे। अब शमी ने लगभग एक साल के बाद मैदान पर वापसी की है, जिसमें वह बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले (Ranji Trophy matches)में खेल रहे हैं। इस मैच में शमी की गेंदबाजी का कहर भी देखने को मिला है। शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में पहले दिन 10 ओवर की गेंदबाजी की थी लेकिन वह कोई विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके।
Excellent comeback @MdShami11 bowled an impressive spell of 4/54 on his comeback, playing for Bengal against Madhya Pradesh in the #RanjiTrophy match in Indore
Watch highlights of his spell in the first innings @IDFCFIRSTBank
Scorecard: https://t.co/54IeDz9fWu pic.twitter.com/sxKktrQJbL
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 14, 2024
दूसरे दिन के खेल में शमी की गेंदों में वही पुराना अंदाज देखने को मिला जिसके चलते मध्य प्रदेश की टीम जो एक समय 1 विकेट के नुकसान पर 106 रन था वह अपनी पहली पारी में 167 रन बनाकर सिमट गई। मोहम्मद शमी ने कुल 19 ओवर्स की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 4 मेडन ओवर्स फेंकने के साथ 54 रन दिए और 4 विकेट भी हासिल किए। मोहम्मद शमी ने जो चार विकेट लिए उसमें से उन्होंने तीन प्लेयर्स को बोल्ड (Three players were bowled out)किया है, इसके अलावा एक खिलाड़ी को शमी ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराते हुए पेवेलियन का रास्ता दिखाया।
टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Test Series)खेलनी है, जिसके लिए भले ही मोहम्मद शमी का टीम में चयन नहीं हुआ है, लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा सकती है उन्हें दौरे के बीच में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। शमी यदि वापसी करते हैं तो इससे टीम इंडिया की गेंदबाजी को भी काफी मजबूती मिलेगी।
नेशनल डेस्क
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page